अब होगी मौज! मात्र 477 में मिलेगा कंपोजिट LPG Gas Cylinder, इंडियन ऑयल ने जारी की ख़बर

LPG New Cylinder Update : नमस्कार दोस्तों, अक्सर देखा जाता हैं, त्योहारी सीजन के दौरान घरेलू गैस की खपत में बढ़ोतरी होती है। लेकिन अभि के समय में यह बढ़ती एलपीजी कीमतों ने आम लोगों के बजट पर भारी असर डाला है। ऐसे हालात में कंपोजिट गैस सिलेंडर एक बढ़िया ऑप्शन निकलकर कर सामने आया है। अब सवाल उठता है, कंपोजिट गैस सिलेंडर आखिर है क्या? इसलिए जानिए आज के आर्टिकल में।

कंपोजिट गैस सिलेंडर क्या है?

बताया जा रहा है, कंपोजिट गैस सिलेंडर एलपीजी का एक नया सिलेंडर है, जो पुराने सिलेंडरों से कई मामलों में थोड़ा अलग है। इस सिलेंडर की सबसे खास बात यह है कि इसमें 10 किलोग्राम एलपीजी गैस भरी जाती है। इसके अलावा, इसके अंदर की गैस को आप आसानी से देख सकते हैं साथ ही आप इस सिलेंडर को कहीं भी ले जा सकते हैं।

पुराने सिलेंडर की कीमत में भारी अंतर

वही इस नए कंपोजिट सिलेंडर की सबसे बड़ी खासियत इसकी कम कीमत है। जहां 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर आजकल लगभग 850 रुपये का हो गया है, वहीं कंपोजिट सिलेंडर 300 से 350 रुपये तक सस्ता पड़ता है। इसका सीधा अर्थ हैं यह सिलेंडर आपको ₹450 तक मिल सकता हैं। और बताया जा रहा है, लखनऊ में इंडेन कंपनी का कंपोजिट सिलेंडर मात्र 477 रुपये में उपलब्ध है।

कंपोजिट गैस सिलेंडर किसके लिए है फायदेमंद?

देखा जाए तो, कंपोजिट गैस सिलेंडर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनकी गैस खपत कम होती है। छोटे परिवार, जहां मासिक बजट में गैस खर्च को कम रखना है, वे इसके सबसे बड़े लाभार्थी हो सकते हैं। इसके अलावा, वे लोग जो हल्के वजन वाले सिलेंडर की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए भी यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

हालांकि यह कंपोजिट गैस सिलेंडर अभी हर जगह उपलब्ध नहीं है। फिलहाल, यह केवल कुछ बड़े शहरों में ही मिल पा रहा है। इंडियन ऑयल (इंडेन) ने इस सिलेंडर को बाजार में लॉन्च किया है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में यह सिलेंडर सभी जगह देखने को मिलेगा।

घरेलू गैस की कीमत

जहां एक तरफ बड़े गैस सिलेंडरों की कीमतें हर महीने बदलती रहती हैं, वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में काफी समय से कीमत में बदलाव नहीं देखा गया है। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव न होने से उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत जरूर मिलती है। गैस सिलेंडर खरीदने वालों को काफी अच्छे लाभ मिलेंगे।

Also Read: सिर्फ़ 8 लाख़ की कम कीमत Scorpio को देगी मात लॉन्च हुई स्टाइलिश लुक वाली New Maruti WagonR , फीचर्स में हैं सर्वश्रेष्ठ

Sumit is Passionate about his work, His priority is to provide you with fresh and authentic content on regular basis. Sumit always shares accurate insights with their readers. Sumit has 4+ years of experience in online media fields. Feel free to contact: mandikerates@gmail.com

Leave a Comment