Kisan Business : किसानों की तिजोरी भर देगा यह बिजनेस, होंगी तगड़ी कमाई, ऐसे करें शुरू 

Business Idea For Kisan : अगर आप खेती करते हैं और आप आसानी से कम लागत में बड़ी कमाई शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए मशरूम की खेती करना एक शानदार आइडिया हों सकता है। वर्तमान के समय में लगातार मशरूम की डिमांड बढ़ती जा रही है और अगर किसान इसकी खेती करते हैं तो आसानी से लाखों की कमाई कर सकते हैं। ‌मशरूम की खेती करने के लिए किसानों को अधिक जगह की आवश्यकता भी नहीं है बल्कि एक छोटे पैमाने पर इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है। मशरूम की खेती करने के लिए आपको ना ही ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी और ना ही किसी की परमिशन की आवश्यकता है। Business Idea 2024 list में इसका नाम भी शामिल किया गया है क्योंकि मशरूम की खेती एक लाभकारी बिजनेस है, जिसमें आप मात्र 50 हजार रूपए लगाकर लाखों की कमाई कर सकते हैं। 

किसान ऐसे शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस 

Mashroom Farming Business Idea : अगर आप मशरूम की खेती का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ” मशरूम की खेती ” की पूरी जानकारी होनी चाहिए और आपको इसके तरीकों पर ध्यान देना होगा। मशरूम की खेती के लिए पहला नियम यह रहेगा की आप प्रत्येक वर्ग मीटर में 10 किलोग्राम से अधिक मशरूम नहीं उगा सकते हैं। अगर आप छोटी जगह से मशरूम की खेती का बिजनेस शुरू करते हैं तो इसके लिए आपको 40 * 30 फीट की जगह की आवश्यकता होगी जिसमें आपको तीन फीट के चौड़े रैक बनाने होंगे। इसके बाद आप उन रैक में मशरूम की खेती शुरू कर सकते हैं। ‌इस प्रकार मशरूम की खेती करने से नुकसान होने की संभावना कम रहेगी और आसानी से व्यवसाय को शुरू कर सकेंगे। ‌

मशरूम की खेती करने के लिए कम्पोस्ट कैसे तैयार करें 

Mashroom Farming 2024 : मशरूम की खेती शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको कंपोस्ट तैयार करने की विधि की जानकारी होना चाहिए। ‌कंपोस्ट तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको धान की पुआल को पानी में भिगोकर रखना होगा और एक दिन तक भिगोकर रखने के बाद आपको इसमें उर्वरक मिलाकर सुखने के लिए छोड़ देना होगा। इस प्रक्रिया के दौरान लगभग ढाई महीने बाद आपका कम्पोस्ट तैयार हो जाता है। इतना होने के बाद आपको गोबर और मिट्टी को मिलकर इसकी एक परत बिछा लेनी होगी और इस परत पर कंपोस्ट की चादर बिछा लेनी होगी। मशरूम की अच्छी पैदावार के लिए इसको नमी में रखना आवश्यक है और इसके लिए आपको दिन में करीब 3 बार स्प्रे करना होगा। इसके बाद धीरे-धीरे कवक उत्पादन शुरू हो जाती है, और मशरूम तैयार होने लगते हैं।

Lahsun Mandi Bhav : लहसुन के भाव पहुंचे 33,000 रूपए पार, जानिए लहसुन के ताजा मंडी भाव 

Upsssc Bcg Technician Vacancy 2024: 12 वी पास के लिए स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती ; आवेदन 7 अगस्त से शरू, देखे भर्ती

Pawan Arman पिछले 3 वर्षों से मीडिया इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को mandikerates.in पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment