भारतीय बाजारों में लगातार गेहूं की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। आज के ताजा गेहूं की कीमतों पर नजर डाली जाए तो गेहूं की कीमतों में आज करीब 115 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली है वही देशभर की सभी मशहूर कृषि उपज मंडियों में गेहूं की आवक में भी बढ़ोतरी देखने को मिलीं है। भारतीय बाजारों में गेहूं का औसत भाव भी ₹3000 प्रति क्विंटल से अधिक चल रहा है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देशभर की सभी मशहूर मंडियों के ताजा गेहूं के भाव की जानकारी प्रदान करेंगे। चलिए जानते हैं भारतीय बाजारों में गेहूं के भाव क्या चल रहे हैं।
समर्थन मूल्य से अधिक चल रहे गेहूं के भाव
गेहूं मंडी भाव को देखा जाए तो वर्तमान में गेहूं के मंडी भाव समर्थन मूल्य से करीब 700 रुपए प्रति क्विंटल अधिक चल रहे हैं। भारतीय बाजारों में लगातार प्रोसेसर और गेहूं मिलों द्वारा मांग बढ़ने की वजह से ही गेहूं की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। व्यापारियों और एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले समय में गेहूं की कीमतों में और अधिक उछाल देखने को मिल सकता है हालांकि वर्तमान में भी गेहूं के भाव उच्चतम स्तर पर चल रहे हैं। गेहूं के वर्तमान भाव देखें जाए तो वर्तमान में गेहूं के न्यूनतम भाव 2000 रूपए प्रति क्विंटल से लेकर अधिकतम भाव 3500 रूपए प्रति क्विंटल तक देखने को मिल रहें हैं।
आज के गेहूं मंडी भाव ( Gehu Mandi bhav today )
मंदसौर मंडी गेहूं के भाव :- 1900 से 3400
रतलाम मंडी गेहूं के भाव :- 1940 से 3255
नीमच मंडी गेहूं के भाव :- 1675 से 3333
उज्जैन मंडी गेहूं के भाव :- 1800 से 3290
भोपाल मंडी गेहूं के भाव :- 1610 से 3200
इंदौर मंडी गेहूं के भाव :- 1400 से 3500
बड़नगर मंडी गेहूं के भाव :- 1880 से 3340
सीहोर मंडी गेहूं के भाव :- 2100 से 3100
होशंगाबाद मंडी गेहूं के भाव :- 1960 से 3320
धार मंडी गेहूं के भाव :- 2000 से 3140
like to read: सिर्फ 91 रूपये में Jio ने लॉन्च किया बेहतरीन Recharge Plan, अनलिमिटेड डाटा के साथ 28 दिन
like to read : 70kmpl के माइलेज के साथ लांच हुई Hero की डेशिंग लुक वाली Splendor, सिर्फ ₹70000 के बजट में बेस्ट