Wheat Mandi Bhav : गेहूं के भाव में लगातार आ रहा उछाल, जानें ताजा भाव और आगे का माहौल 

gehu mandi bhav mp :  भारतीय बाजार में लगातार गेंहू की कीमतो में उछाल देखने को मिल रहा है। आज के ताजा गेहूं मंडी भाव को देखा जाए तो आज गेहूं की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है। कल के मुकाबले आज भारतीय मार्केट में गेहूं मंडी भाव में करीब 125 रूपए प्रति क्विंटल का उछाल देखने को मिला है। देशभर की लगभग सभी मंडियों में गेहूं के भाव आसमान छू रहे हैं। अगर आज गेहूं के ताजा भाव देखा जाए तो आज देशभर की सभी मशहूर मंडियों में गेहूं के न्यूनतम भाव 1900 रूपए प्रति क्विंटल से लेकर अधिकतम 3300 रूपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किए गए हैं। भारतीय मार्केट में गेहूं के औसतन भाव 3000 रूपए प्रति क्विंटल देखने को मिले हैं। चलिए जानते हैं कि आज सभी मंडियों में गेहूं के क्या भाव चल रहे हैं। 

मंडियों में समर्थन मूल्य से अधिक मिल रहें गेहूं के भाव 

Wheat Rates in india : भारतीय मंडियों में गेहूं की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। वर्तमान में गेहूं के भाव मंडियों में समर्थन मूल्य से अधिक मिल रहें हैं। केंद्र सरकार द्वारा संकेत जारी कर दिया गया है कि सरकार के पास केवल सीमित स्टॉक ही बचा हुआ है। मंडियों में गेंहू के भाव समर्थन मूल्य से अधिक मिलने की वजह से ही किसान अपनी उपज को सरकार की बजाय मंडियों में बेचने में रूचि दिखा रहे हैं। भारतीय मार्केट में मिलो और प्रोसेसर द्वारा लगातार गेहूं की मांग को बढ़ाया जा रहा है।‌ देशभर की सभी मशहूर मंडियों में लगातार गेहूं की आवक में गिरावट देखने को मिल रही है, और गेहूं की डिमांड बढ़ने से कीमतों में उछाल देखने को मिला है। देश की राजधानी दिल्ली में गेहूं के भाव देखें जाएं तो दिल्ली में गेहूं के अधिकतम भाव 3000 रूपए प्रति क्विंटल देखने को मिल रहें हैं। 

गेहूं के भाव में आने वाले समय का माहौल 

Gehu Mandi Bhav Today: एक्सपर्ट की मानें तो गेहूं की कीमतों में लगातार उछाल आने का कारण गेहूं मिलो और प्रोसेसर द्वारा मांग बढ़ाना बताया जा रहा है। गेहूं की कीमतों में पिछले 3 महिनों से लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। गेहूं मंडी भाव को देखा जाए तो पिछले 1 साल से गेहूं के भाव में लगातार तेजी का माहौल बना हुआ है। किसानों ने गेहूं के भाव बढ़ने की उम्मीद से अभी तक स्टाक किया हुआ है। गेहूं के उत्पादन में बढ़ोतरी जरूर देखने को मिलीं है लेकिन सरकारी भंडारण खाली होने और मिलो द्वारा मांग बढ़ाने की वजह से ही गेहूं के भाव में तेजी देखने को मिलीं है। पिछले एक सप्ताह का आंकड़ा देखा जाए तो गेहूं की कीमतों में पिछले 7 दिनों में करीब 125 रूपए प्रति क्विंटल का उछाल देखने को मिला है। इसके अलावा संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में गेहूं की कीमतों में और उछाल देखने को मिल सकता है।

E Shram Card Payment Status Check : 1000 रूपए की किस्त जारी, चेक करें अपना पैसा 

75kmpl माइलेज के साथ Bullet को फेल करने आ गई नई Yamaha Rx 100, डेशिंग लुक में सबसे बेस्ट

Pawan Arman पिछले 3 वर्षों से मीडिया इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को mandikerates.in पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment