Agriculture Equipment Subsidy : कृषि उपकरण खरीदने पर मिल रही 50% सब्सिडी, यहां करें आवेदन 

केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में कई प्रकार की योजनाएं शुरू की जाती है और इन योजनाओं के तहत सरकार द्वारा किसानों को कृषि उपकरण खरीदने और कृषि कार्यों में मदद करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए कृषि यंत्र सब्सिडी योजना की भी शुरुआत की गई है जिसके तहत योग्य किसानों को सरकार द्वारा कृषि यंत्र खरीदने पर 50% तक सब्सिडी दी जाती है। कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष आवेदन शुरू किए जाते हैं। अगर आप भी कृषि यंत्र पर 50% सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े। 

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का मुख्य उद्देश्य 

किसानों के लिए शुरू की गई Krishi Yantra subsidy yojana के तहत किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर 50% तक सब्सिडी दी जाती है। कृषि यंत्र सब्सिडी योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई है जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर और कम भूमि वाले किसानों की आय को बढ़ाने और छोटे सीमांत किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृषि यंत्रों की खरीदी पर सहायता राशि प्रदान की जाती है। ‌Krishi Upkaran Subsidy Yojana के तहत किसानों को सरकार द्वारा 50% सब्सिडी का लाभ दिया जाता है। चलिए जानते हैं कि आप कैसे कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2024 का लाभ उठा सकते हैं। 

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में आवेदन के लिए पात्रता और दस्तावेज 

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में आवेदन करने के लिए किसानों को योजना की पात्रता के अंतर्गत आना अनिवार्य है। ‌अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का लाभ केवल छोटे एवं आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को ही दिया जाएगा। कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का लाभ उठाने वाले कृषक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और आवेदक के पास खेती योग्य जमीन होनी चाहिए। ‌अगर आप Krishi Yantra subsidy yojana में आवेदन करते हैं तो आपके पास आधार कार्ड, स्थाई निवासी प्रमाणपत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, भूमि के दस्तावेज, बैक खाता नंबर और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। 

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2024 में आवेदन कैसे करें..?

• अगर आप कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 

• कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ” कृषि यंत्र हेतु टोकन ” वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। 

• इसके बाद आपको अपने जिले का चयन करना है और सर्च बटन वाले विकल्प पर क्लिक करना है। 

• इसके बाद आपके सामने सभी कृषि यंत्र आ जाएंगे जिसमें से आपको जो कृषि यंत्र खरीदना है, उसका चयन करना होगा। 

• इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें पूछी गई जानकारी सही तरीके से बनी होगी और सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर प्रक्रिया को आगे बढ़ना होगा। 

• इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है और योग्य होने पर आपको कृषि विभाग द्वारा चयन किए गए कृषि उपकरण की सब्सिडी प्रदान कर दी जाएगी।

Like To Read

Pawan Arman पिछले 3 वर्षों से मीडिया इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को mandikerates.in पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment