MP collector office data entry operator bharti 2024: कलेक्टर कार्यालय में डाटा एंट्री के पद पर निकली भर्ती ; जाने क्या Online आवेदन प्रकिया।

MP collector office में अगर आप बहुत लंबे समय से किसी सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी निकाल कर आ रही है अभी हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार के Collector office में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। योग्य उम्मीदवार 14 जुलाई तक अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

MP collector office data entry operator bharti 2024

मध्यप्रदेश राज्य के दमोह जिला कलेक्टर ऑफिस में डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए भर्ती का शुभारंभ किया है यह सूचना कलेक्टर ऑफिस दमोह ने ऑफिशल नोटिफिकेशन के माध्यम से दी है योग्य उम्मीदवार 14 जुलाई तक अपना ऑनलाइन पंजीयन कर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं इसमें 12वीं पास विद्यार्थी और 3 साल का डाटा एंट्री में अनुभव उम्मीदवार इस भर्ती का लाभ ले सकते हैं। साथ ही इसमें अन्य शैक्षणिक योग्यता भी मांगी गई है, जिसके चर्चा हम आगे आर्टिकल में करेंगे।

अगर आप दमोह जिला कलेक्टर की इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पड़े क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको जिला कलेक्टर दमोह भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करने वाले है। आप इस जानकारी की सहायता से बहुत ही आसानी से इस जिला कलेक्टर दमोह में डाटा एंट्री पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

MP collector office data entry operator bharti 2024 Overview

MP collector office data entry operator bharti 2024
OrganizationMP Collector Office
Post NameData Entry Operator
Total PostsNA
CategoryJobs
Online registration dates26 jun – 14 july 2024
Job LocationMadhya Pradesh
Educational Qualification12th +Graduation , 3 years experince, CPCT
Age Limit18 to 40 years
Selection ProcessInterview+Merit list
MP collector office Damoh 2024 Official Websitehttps://damoh.nic.in/en/whos-who/
Official Notification : क्लिक करे।

Also Read : kisan water solar pump Yojana (2024) ; 75% सब्सिडी के साथ आज ही अपने खेत में लगाए सोलर पंप ; यहाँ से करे आवेदन।

MP collector office data entry operator bharti 2024 Eligibility Criteria

  • आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से 12वीं पास और ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई है। इसके साथ-साथ उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर की डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
  • वही उम्मीदवारों को हिंदी और अंग्रेजी में टाइपिंग आना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवार के पास मध्यप्रदेश सरकार का CPCT सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

MP collector office data entry operator bharti 2024 Sallery

जिला कलेक्टर दमोह में अगर उम्मीदवार के सैलरी की बात कर लिया जाए तो कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 19,500 सैलरी सातवें वेतनमान के हिसाब से हर महीने दी जाएगी। यह सैलेरी उम्मीदवार को इन हैंड दी जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी।

MP collector office data entry operator bharti 2024 Apply Documents

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो 
  • हस्ताक्षर 
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पोस्ट अनुसार शैक्षणिक योग्यता
MP collector office

MP collector office data entry operator bharti 2024 Online Apply Process

  • सर्वप्रथम आपको मध्यप्रदेश सरकार की MP online अधिकारिक वेबसाइट https://iforms.mponline.gov.in/ पर जाना है और अपना रजिस्ट्रेशन करना है।
  • रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात अपनी यूजर आईडी एवं पासवर्ड के द्वारा पोर्टल को लॉगिन करना है।
  • पोर्टल को लॉगिन करते ही एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • फोटो सिग्नेचर सहित शैक्षिक प्रमाण पत्र स्कैन करके अपलोड करने हैं।
  • अपनी वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। और एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास अवश्य रख लें।

अगर आप जिला कलेक्टर ऑफिस दमोह इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, तो ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करना होगा अगर आप ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक को फॉलो करते हैं, तो हम बहुत ही आसानी से इस भर्ती में आवेदन कर पाएंगे।

Pawan Arman पिछले 3 वर्षों से मीडिया इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को mandikerates.in पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment