Weather Alert Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश में बारिश में एक बार फिर तबाही मचाना शुरू कर दी है। मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश का माहौल देखने को मिल रहा है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दाब वाले क्षेत्र की वजह से एक सिस्टम सक्रिय हुआ है जिसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग में पहले ही मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया था वही आज शाम से प्रदेश के कई जिलों में कड़कती बिजलियों के साथ धमाकेदार बारिश देखने को मिल रही है। चलिए जानते हैं की मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में हो रही बारिश के लिए कौन-कौन से जिलों में अलर्ट जारी किया है।
मध्य प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बारिश का रहेगा माहौल
मौसम समाचार मध्यप्रदेश : मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हाल ही में सक्रिय हुए सिस्टम की वजह से मध्य प्रदेश में बारिश का माहौल बना है। सिस्टम के सक्रिय होने से मध्य प्रदेश में एक सप्ताह तक गरज चमक के साथ कुछ जिलों में काम तो कुछ जिलों में अधिक बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि अगले दो दिनों तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। तेज बारिश के लिए मौसम विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है जिसमें इंदौर-उज्जैन संभाग के अलीराजपुर, झाबुआ, खरगोन, बड़वानी, इंदौर, रतलाम, धार और देवास जिले शामिल हैं। मध्य प्रदेश में फिलहाल तीव्र निम्न दाब क्षेत्र सक्रिय हुआ है जिसकी वजह से बारिश देखने को मिल रही है।
आने वाले 4 दिनों तक ऐसा ही बना रहेगा बारिश का माहौल
मौसम आज के मौसम समाचार : मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में 5 सितंबर से एक और सिस्टम सक्रिय होने वाला है, जिसका असर मध्य प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिलेगा। सिस्टम सक्रिय होने पर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश देखने को मिलेगी इसके लिए मौसम विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के मालवा निमाड़ के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है जिनमें इंदौर, देवास, धार, मंदसौर और रतलाम जिले शामिल हैं। मध्य प्रदेश की मौसम रिपोर्ट देखी जाए तो मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान में मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, खंडवा, रायसेन, रतलाम, दमोह, जबलपुर, सागर, सतना, शिवपुरी, टीकमगढ़ और बैतूल जिले में बारिश देखने को मिल रही है।
Innova को टक्कर देने तगड़े लुक में लॉन्च हुई Maruti की 7 सीटर Eeco, 34 किलोमीटर के माइलेज में खास
75Kmpl माइलेज के साथ Bullet को मिट्टी में मिलाने लांच हुई Yamaha RX 100 बाइक, फीचर्स भी लाजवाब