66kmpl माइलेज के साथ लांच हुई Hero की यह स्मार्ट बाइक, कम कीमत में मिलेंगे तगड़े फीचर्स 

New Hero Xtreme 125R black : भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में लगातार तगड़ी से तगड़ी बाइक लॉन्च हो रही है। आज के युवाओं के हिसाब से वाहन निर्माता कंपनी Hero ने शानदार माइलेज के साथ अपनी स्मार्ट New Hero Xtreme 125R बाइक को लॉन्च किया है। बताया जा रहा है कि हीरो कंपनी द्वारा लांच की गई Hero Xtreme 125R review और Hero Xtreme 125R mileage per litre काफी बेहतर है, जिससे यह बाइक भारतीय ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। New Hero Xtreme 125R बाइक में ग्राहकों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स के साथ-साथ पावरफुल इंजन भी देखने को मिलेगा जो कि इस बाइक को बेहतर बनाते हैं। 

New Hero Xtreme 125R Features

Hero Xtreme 125R Black : इस धांसू बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इस तगड़ी बाइक में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर काफी बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। New Hero Xtreme 125R बाइक में ग्राहकों को नए सेगमेंट के साथ Full LED Lighting देखने को मिलेंगी और साथ ही आपको Projector headlights and hazard lights, tachometer fuel level, odometer, i3s टेक्नोलॉजी भी इस बाइक में देखने को मिलेगी। Hero Xtreme 125R black में ट्रिपमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और फ्रंट टायर पर 276mm का डिस्क ब्रेक भी देखने को मिलेगा।‌ चलिए जानते हैं कि New Hero Xtreme 125R बाइक में कंपनी ने कौन से इंजन का इस्तेमाल किया है। 

New Hero Xtreme 125R mileage per litre or Engine 

New Hero Xtreme 125R बाइक के इंजन की बात की जाए तो इस तागड़ी बाइक में कंपनी ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पावरफुल इंजन दिया है। Hero Xtreme 125R बाइक में कंपनी ने 124.7CC का दमदार BS6 इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि इस बाइक में 11.4bhp की अधिकतम पावर और 10.5nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। New Hero Xtreme 125R बाइक आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक के साथ आती हैं जो कि 0 से 60 किलोमीटर की स्पीड मात्र 5.9 सेकेंड में पकड़ने की क्षमता रखती हैं। New Hero Xtreme 125R mileage per litre देखा जाए तो इस बाइक में आपको 66kmpl का शानदार माइलेज भी देखने को मिलेगा। 

New Hero Xtreme 125R on Road price 

Hero Xtreme 125R Price की बात की जाए तो इस धांसू बाइक को कंपनी ने भारतीय युवाओं को बेहतर राइडिंग का अनुभव देने के लिए काफी स्टाइलिश लुक और कम कीमत में लांच किया है। New Hero Xtreme 125R की कीमत पर नजर डाली जाए तो इस धांसू बाइक की शुरुआती कीमत भारतीय मार्केट में 95,000 रूपए बताई जा रही है। New Hero Xtreme 125R बाइक को कंपनी ने मार्केट में 2 वेरिएंट के साथ लांच किया है। इसमें आप Hero Xtreme 125R IBS और Hero Xtreme 125R ABS देखने को मिलती हैं। New Hero Xtreme 125R बाइक की कीमत 99,500 रूपए है। New Hero Xtreme 125R बाइक की कीमत अलग-अलग इलाकों के अनुसार बदल सकतीं हैं।

Indore Mandi में सभी फसलों के मंडी भाव, देखिए लेटेस्ट के भाव

Free silai machine की आ गई अंतिम तारीख , जल्द करे आवेदन पाए ₹15,000

Pawan Arman पिछले 3 वर्षों से मीडिया इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को mandikerates.in पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment