New Maruti evx range : भारतीय मार्केट में लगातार तगड़ी से तगड़ी फोर व्हीलर लॉन्च हो रही है। वर्तमान में सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए डीजल और पेट्रोल वेरिएंट के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक वेरिएंट भी लॉन्च कर रही है। इसी के चलते सबसे लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी मारुति ने अपने ग्राहकों के लिए भारतीय मार्केट में अपनी तगड़ी इलेक्ट्रॉनिक कार New Maruti evx को लॉन्च किया है। New Maruti evx range ग्राहकों को तेजी से अपनी और आकर्षित कर रही है। चलिए जानते हैं कि कंपनी ने इस तगड़ी इलेक्ट्रॉनिक कार New Maruti evx में कौन-कौन से सेफ्टी और स्मार्ट फीचर्स दिए हैं।
New Maruti evx interior और तगड़े फीचर्स
New Maruti evx कार को कंपनी ने भारतीय मार्केट में काफी बेहतरीन फीचर्स और स्मार्ट स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ स्टाइलिश लुक में लॉन्च किया है। New Maruti evx का इंटीरियर ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है। New Maruti evx का यह मॉडल कॉन्सेप्ट मॉडल की तुलना में बिल्कुल अलग देखने को मिलेगी और इस तगड़ी फोर व्हीलर में बैक साइड फुल साइज की Horizontal LED लाइट देखने को मिलेगी। वहीं New Maruti evx कार में ग्राहकों को स्लोव टैरिस, शार्क फिन एंटीना और हाई-माउंटेड स्टॉप लैम्प भी देखने को मिलेगा। New Maruti evx कार को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें 17 इंच के एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया है वहीं New Maruti evx में आपको Raked Front Windshield, स्कॉवयर-ऑफ व्हील जैसे कई स्टाइलिश फीचर्स भी मिलेंगे।
New Maruti evx में मिलेंगी जबरदस्त रेंज
New Maruti evx range की बात करें तो कंपनी ने इस तगड़ी फोर व्हीलर को आधुनिक तकनीकी वाले फीचर्स और प्रीमियम स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ पावरफुल इंजन और शानदार माइलेज के साथ डिजाइन किया है। New Maruti evx की रेंज पर नजर डाली जाए तो यह तगड़ी फोर व्हीलर आपको 500 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज देने की क्षमता रखती है। New Maruti evx में आपको 60किलोवाट की पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगी। New Maruti evx कार का मुकाबला भारतीय मार्केट में मशहूर महिंद्रा XUV700 बेस्ड इलेक्ट्रिक SUV, हुंडई क्रेटा बेस्ड ईवी, टाटा कर्व ईवी, होंडा एलिवेट ईवी जैसी कई तिगड़ी गाड़ियों से होगा।
यह भी पढ़िए 👇👇👇