Kisan News : सरकार इन किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगी 7000 रूपए, सूची में चेक करें अपना नाम 

PM Kisan Yojana : केंद्र सरकार द्वारा किसानों को कृषि कार्यों में सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई है। इसके साथ ही किसानों के लिए सभी राज्य सरकारे भी अपने राज्य के किसानों के लिए तरह-तरह की योजनाएं शुरू करती हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तेलंगाना के किसानों के लिए एक राहत भरी खबर लेकर आए हैं। तेलंगाना सरकार द्वारा अपने राज्य के किसानों के लिए रायथुबंधु योजना (Rythu Bandhu Scheme) की शुरुआत की गई है। चलिए जानते हैं कि किसानों को कैसे 7000 रूपए का लाभ मिलेगा और कौन-कौन से किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। 

किसानों के लिए शुरू हुई रायथुबंधु योजना (Rythu Bandhu Scheme)

Rythu Bandhu Yojana 2024 : देश की तेलंगाना सरकार द्वारा अपने राज्य के किसानों के लिए रायथुबंधु योजना (Rythu Bandhu Scheme) की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत राज्य के लाभार्थी किसानों को सालाना 10,000 रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है। हालांकि रायथुबंधु योजना (Rythu Bandhu Scheme) के तहत केवल उन किसानों को लाभ दिया जाएगा जिन किसानों द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाया जा रहा है। रायथुबंधु योजना (Rythu Bandhu Scheme) के तहत तेलंगाना राज्य के किसानों को सालाना ₹10000 की राशि प्रदान की जाती है और सरकार इस राशि को प्रति 6 महीना में 5000 रूपए की किस्त के अनुसार किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर करती हैं।

इन किसानों को मिलेंगे 7000 रूपए 

रायथुबंधु योजना (Rythu Bandhu Scheme) के तहत तेलंगाना सरकार द्वारा किसानों को प्रति 6 महीने में 5000 रूपए की किस्त प्रदान की जाती है और पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा देशभर के सभी पात्र किसानों को प्रति चार महिनों में 2000 रूपए की किस्त प्रदान की जाती है। केंद्र सरकार द्वारा कुछ दिनों में किसानों के खाते में 18वीं किस्त ट्रांसफर की जाएगी और तेलंगाना के किसानों को पीएम किसान योजना के साथ ही रायथुबंधु योजना (Rythu Bandhu Scheme) के तहत 5000 रूपए की किस्त प्रदान की जाएगी। इस प्रकार तेलंगाना राज्य के पात्र किसानों के बैंक खाते में केंद्र सरकार और तेलंगाना राज्य की सरकार द्वारा 7000 रूपए की राशि जमा की जाएगी।

यह भी पढ़िए

Pawan Arman पिछले 3 वर्षों से मीडिया इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को mandikerates.in पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment