SSC CGL की 17727 पदों पर निकली बड़ी वैकेंसी, एडमिट कार्ड भी हुए जारी

नमस्कार दोस्तों, अगर आपने भी SSC CGL EXAM 2024 की तैयारी की है, और आपने इसके तहत फॉर्म को भरा है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही हैं। हाल ही में खबरों के मुताबिक कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीजीएल टियर-1 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अब अपनी रीजनल SSC की वेबसाइट्स https://ssc.gov.in/ पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस वर्ष, एसएससी सीजीएल टियर-1 की परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। इसमें 17727 पदों पर भर्ती है।

इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के कई सारे विभागों में ग्रुप बी और सी के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जून से 27 जुलाई तक चली थी और इसमें देशभर से लगभग 30 लाख युवाओं ने आवेदन किया है।

SSC Tier -1 Exam Admit Card News

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश और बिहार के उम्मीदवारों की संख्या को देखते हुए परीक्षा दोनों राज्यों के 18 जिलों में आयोजित की जाएगी। टियर-1 कंप्यूटर पर आधारित परीक्षा के लिए यूपी और बिहार में कुल 8,81,582 उम्मीदवार पंजीकृत हुए हैं,

जिसमें 61 केंद्र उत्तर प्रदेश में और 28 केंद्र बिहार में होंगे। उत्तर प्रदेश में कुल 6,16,306 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि बिहार के 2,65,276 उम्मीदवार भी इसमें भाग लेंगे।

SSC Tier -1 Exam Centre Overview

SSC की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, पटना में 17 केंद्रों पर 1,72,350 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रयागराज में 10 केंद्रों पर 89,496 उम्मीदवार, कानपुर में 10 केंद्रों पर 1,19,200 उम्मीदवार, लखनऊ में 11 केंद्रों पर 1,16,028 उम्मीदवार, और वाराणसी के नौ केंद्रों पर 1,00,939 उम्मीदवार पंजीकृत हुए हैं।

इसी प्रकार आगरा के सात केंद्रों पर 51,600, अलीगढ़ में 7122, आरा में 8100, दरभंगा में 7872 और मुरादाबाद में 5400 उम्मीदवार पंजीकृत हैं। इसके अलावा, बरेली में 34692, गोरखपुर में 23040, मुजफ्फरपुर में 23760, भागलपुर में 22,320, गया में 12240, झांसी में 19469 और मेरठ में 33,120 उम्मीदवार पंजीकृत हैं।

SSC Tier -1 Exam Job Department

SSC CGL परीक्षा के माध्यम से कई विभागों में भर्ती की जाएगी। इनमें मैन केंद्रीय सचिवालय सेवा, इंटेलिजेंस ब्यूरो, रेल मंत्रालय, विदेश मामलों के मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, चुनाव आयोग, राष्ट्रीय सूचना केंद्र (NIC), केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT), संसदीय मामलों का मंत्रालय, केंद्रीय सूचना आयोग (CIC), केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC), डाक विभाग, वस्त्र मंत्रालय, खनन मंत्रालय, भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) शामिल हैं।

SSC Tier -1 Exam Post Details

इन पदों में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO), असिस्टेंट, इंस्पेक्टर (CGST और सेंट्रल एक्साइज), इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव ऑफिसर), असिस्टेंट इन्फोर्समेंट ऑफिसर (AEO), सब-इंस्पेक्टर CBI, सब-इंस्पेक्टर नारकोटिक्स, अपर डिविजन क्लर्क (UDC), टैक्स असिस्टेंट आदि शामिल हैं। इस परीक्षा के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के कई पदों में नौकरी का मौका मिलेगा।

Also Read: इंतजार हुआ खत्म! E-shram Card की ₹1000 किस्त हुई जारी, बचे हुए लोगों इस लिस्ट में देखें अपना नाम

Sumit is Passionate about his work, His priority is to provide you with fresh and authentic content on regular basis. Sumit always shares accurate insights with their readers. Sumit has 4+ years of experience in online media fields. Feel free to contact: mandikerates@gmail.com

Leave a Comment