29kmpl माइलेज के साथ 6 लाख की कीमत में लांच हुई Toyota Raize SUV कार, फीचर्स में सबसे बेस्ट 

Toyota Raize 2024 तेजी से भारतीय मार्केट में ग्राहकों को अपना दीवाना बना रहीं हैं। दुनिया भर में अपनी हाई क्वालिटी गाड़ियों के लिए मशहूर वाहन निर्माता कंपनी Toyota ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार माइलेज और पावरफुल इंजन के साथ अपनी Toyota Raize कार को लांच किया है।‌ भारतीय मार्केट में लांच की गई Toyota Raize कार में ग्राहकों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स और प्रीमियम स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे। चलिए जानते हैं कि Toyota Raize कार में कंपनी ने कौन-कौन से फीचर्स देखने को मिलेंगे और Toyota Raize कार को आप कितनी कीमत में खरीद सकते हैं। 

Toyota Raize SUV Car में मिलेंगे यह तगड़े फीचर्स 

Toyota Raize SUV Car के फीचर्स की बात करें तो टोयोटा कंपनी ने अपनी इस कार को मिड बजट रेंज के भीतर बेहतर बनाने के लिए स्मार्ट फीचर्स का इस्तेमाल किया है। ‌Toyota Raize कार में ग्राहकों को 7 इंच का डिजिटल डिस्पले इन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9 इंच की फ्री स्टैंडिंग टच स्क्रीन इनफॉरमेशन सिस्टम, क्रश कंट्रोल, पैनोरमिक 360 डिग्री का पार्किंग कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, 6 एयरबैग, ऑटो AC जैसे कई तगड़े और सेफ्टी फीचर्स का इस्तेमाल किया है। चलिए जानते हैं कि Toyota Raize कार में आपको कितना माइलेज देखने को मिलेगा और Toyota Raize कीमत कितनी है। 

Toyota Raize SUV कार का दमदार इंजन 

Toyota Raize कार के इंजन की बात करें तो इस तगड़ी फोर व्हीलर में कंपनी ने बेहतरीन माइलेज देने की क्षमता रखने वाला पावरफुल इंजन दिया है। Toyota Raize SUV कार के इंजन क्वालिटी को देखा जाए तो इस धांसू कार में कंपनी ने 1 लीटर का 998cc का दमदार पेट्रोल इंजन दिया है जों कि 96hp की अधिकतम पावर और 140nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। Toyota Raize का यह दमदार इंजन इस कार को अन्य गाड़ियों के मुकाबले बेहतर बनाता है। 

Toyota Raize SUV कार की कीमत और माइलेज 

Toyota Raize कार के माइलेज की बात करें तो इस तगड़ी फोर व्हीलर में ग्राहकों को काफी शानदार माइलेज देखने को मिलेगा। कंपनी के अनुसार Toyota Raize SUV कार आपको 29 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देने की क्षमता रखती है। ‌Toyota Raize कार की प्राइस की बात करें तो इस शानदार फोर व्हीलर को कंपनी ने काफी कम बजट रेंज के भीतर अपने ग्राहकों के लिए लांच किया है। Toyota Raize SUV की शुरुआती कीमत भारतीय मार्केट में 6.99 लाख रुपए बताई जा रही है।

यह भी जानिए

Pawan Arman पिछले 3 वर्षों से मीडिया इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को mandikerates.in पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment