OYO या अन्य होटल में आपने भी दिया है आधार कार्ड तो दोबारा नहीं करें यह गलती, बचने के लिए करें यह काम 

Masked Aadhar Card Rules 2024 : आज के समय में हर कोई व्यक्ति होटल पर कैमरा अवश्य लेता है चाहे वह कहीं घूमने गया हो या किसी अन्य वजह से लेना चाहता हो। आपने अक्सर देखा होगा कि होटल में रूम लेने से पहले वहां के स्टाफ द्वारा आपसे आपका और आपके साथ वालों का आधार कार्ड मांगता है। आधार कार्ड मांगने पर लोग अक्सर अपना ओरिजिनल आधार कार्ड जमा कर देते हैं और आपने भी यही किया होगा लेकिन अगर आपने भी होटल में रूम लेते वक्त अपना ओरिजिनल आधार कार्ड दिया है तो यह छोटी गलती आपके लिए महंगी साबित हो सकती है। चलिए जानते हैं कैसे आपका ओरिजिनल आधार कार्ड आपकी बड़ी गलती साबित हो सकता है और होटल में रूम लेने जाए तो क्या करना पड़ेगा। 

होटल में रूम लेते वक्त करें Masked Aadhar Card का इस्तेमाल 

OYO Hotel या किसी अन्य होटल में रूम लेने से पहले आधार कार्ड मांगा जाता है। ‌ इस दौरान 99% लोगों द्वारा होटल में अपना ओरिजिनल आधार कार्ड जमा कर दिया जाता है लेकिन आपको यह गलती भारी पड़ सकती है। अगर आप किसी होटल में रूम लेने जाते हैं तो स्टाफ द्वारा आधार कार्ड मांगने पर आपको ओरिजिनल आधार कार्ड की बजाय Masked Aadhar card का उपयोग करना चाहिए। अगर आप मास्कड आधार कार्ड का नाम भी पहली बार सुन रहे हैं तो नीचे इस आर्टिकल में आपको मास्कड आधार कार्ड बनाने और इसको डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया बताई गई है। चलिए जानते हैं होटल में रूम लेते वक्त Masked Aadhar card का उपयोग क्यों करना चाहिए। 

Masked Aadhar Card क्या है 

अगर आप किसी होटल में रूम लेते हैं तो रूम देने से पहले ओरिजिनल आधार कार्ड मांगा जाता है और सभी लोग अपना ओरिजिनल आधार कार्ड होटल में जमा करवा देते हैं, लेकिन आपको वहां पर Masked Aadhar card देना चाहिए ताकि आपका पर्सनल डाटा बचा रहे और आपके साथ कोई गलत नहीं कर सके। इन सभी खतरों से बचने के लिए आपको होटल में रूम लेते समय Masked Aadhar card देना चाहिए। Masked Aadhar card आपके डेटा की सुरक्षा करता है। Masked Aadhar card में जानकारी तो आपकी ही रहती है लेकिन वह आपकी जानकारी को छुपा कर रखता है। चलिए एक आसान प्रक्रिया से जानते हैं कि आप कैसे अपना Masked Aadhar card डाउनलोड कर सकते हैं। 

मोबाइल से Masked Aadhar card डाउनलोड कैसे करें 

• अगर आप भी Masked Aadhar card डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Uidai की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा। 

• इसके बाद आपको ” My aadhar ” वाले विकल्प पर क्लिक कर आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। 

• इसके बाद आपके नंबर पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा जिसे दर्ज कर आपको वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी कर लेनी होगी। 

• ओटीपी का सत्यापन होने के बाद आपको डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा जहां पर आपको क्लिक करना होगा। 

• इसके बाद आपको चेक बॉक्स के माध्यम से पूछा जाएगा कि आप ” मास्कड आधार कार्ड ” चाहते हैं तो आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। 

• इस प्रकार आप घर बैठे मोबाइल के जरिए अपना ” Masked Aadhar Card ” डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़िए:

Pawan Arman पिछले 3 वर्षों से मीडिया इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को mandikerates.in पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment