Weather Alert MP : एमपी में 48 घंटों में जमकर बरसेंगे बादल, इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट 

Weather Alert Madhya Pradesh : मध्यप्रदेश में वर्तमान में बारिश का माहौल बना हुआ है। मौसम विभाग मध्यप्रदेश की रिपोर्ट को देखा जाए तो मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में आने वाले 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि मध्यप्रदेश में वर्तमान में लगभग सभी जिलों में बारिश का माहौल बना हुआ है और बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि एक सिस्टम सक्रिय होने की वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटे में मध्य प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। ‌ चलिए जानते हैं कि मौसम विभाग में मध्य प्रदेश के किन-किन जिलों में जोरदार बारिश की संभावना जताई है। 

मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर हुआ सक्रिय 

मौसम समाचार मध्यप्रदेश : मौसम रिपोर्ट में जानकारी देते हुए बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब वाला क्षेत्र होने के कारण ही सिस्टम सक्रिय हुआ है और मध्यप्रदेश में बारिश का माहौल बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून द्रोणिका मध्यप्रदेश से होकर गुजर रही है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का यह माहौल 4-5 दिनों तक देखने को मिलेगा। मध्यप्रदेश की स्थिति को देखा जाए तो मौसम विभाग का कहना है कि सिस्टम के सक्रिय होने की वजह से मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर और उज्जैन संभागों में बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के रीवा, शहडोल संभाग के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है। 

मध्यप्रदेश के 30 जिलों में फिर शुरू हुई बारिश 

Mosam Samachar Madhya Pradesh : मौसम विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि सिस्टम सक्रिय होने की वजह से मध्यप्रदेश के करीब 30 जिलों में 4-5 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। प्रदेश के कुछ जिलों में कम तो कुछ जिलों में अधिक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया है कि अवदाब क्षेत्र बनने से प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिली है और आने वाले दो दिनों तक कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि मध्यप्रदेश के करीब 30 जिलों में बारिश होने की संभावना है।

Ration Card Rules: सितंबर से राशन कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव, अब इन लोगो को नहीं मिलेगा राशन

200MP कैमरा के साथ धूम मचाने आया Redmi का नया 5G स्मार्टफोन, ₹12999 के बजट में बेस्ट

Pawan Arman पिछले 3 वर्षों से मीडिया इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को mandikerates.in पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment