भारतीय मार्केट में गेहूं की कीमतें रूकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। अगर भारतीय बाजारों में गेहूं की कीमतों पर पिछले 2 महीने की रिपोर्ट देखी जाए तो गेहूं की कीमतों में पिछले दो महीना में करीब 700 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल देखने को मिला है। आज के ताज गेहूं मंडी भाव ( Gehu Mandi bhav today ) के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो आज देशभर की सभी कृषि उपज मंडियों में गेहूं के न्यूनतम भाव ₹2200 रूपए प्रति क्विंटल से लेकर 3511 रूपए प्रति क्विंटल तक देखने को मिले हैं। गेहूं की कीमतों में लगातार आ रहे उछाल के पिछे व्यापारियों और एक्सपर्ट द्वारा कई कारण बताए जा रहे हैं।
गेहूं की कीमतों में उछाल आने का कारण
गेहूं के वर्तमान भाव पर नजर डाली जाए तो गेहूं की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है और गेहूं के भाव पर ब्रेक लगाने के लिए सरकार द्वारा भी कई प्रयास किया जा रहे हैं लेकिन गेहूं की मांग में तेजी आने की वजह से ही गेहूं के भाव में उछाल आ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि गेहूं मिलो और प्रोसेसर द्वारा गेहूं की मांग को बढ़ाया जा रहा है वहीं मंडियों में गेहूं की आवक कम होने की वजह से ही भाव में उछाल आ रहा है हालांकि अच्छे भाव मिलने की वजह से लगातार गेहूं की आवक में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। चलिए जानते हैं आज गेहूं के भाव क्या चल रहे हैं:-
आज के गेहूं मंडी भाव ( Gehu Mandi bhav aaj ka )
मंदसौर मंडी गेहूं के भाव :- 1900 से 3468
रतलाम मंडी गेहूं के भाव :- 1750 से 3371
नीमच मंडी गेहूं के भाव :- 1855 से 3238
उज्जैन मंडी गेहूं के भाव :- 1900 से 3331
भोपाल मंडी गेहूं के भाव :- 2000 से 3275
इंदौर मंडी गेहूं के भाव :- 1900 से 3466
बड़नगर मंडी गेहूं के भाव :- 1800 से 3240
सीहोर मंडी गेहूं के भाव :- 2235 से 3100
होशंगाबाद मंडी गेहूं के भाव :- 1960 से 3444
धार मंडी गेहूं के भाव :- 2100 से 3087
Like To Read :- 400MP के पावरफुल कैमरा के साथ आया Vivo का बेहतरीन 5G स्मार्टफोन, 7000mAh बैटरी चलेगी 2 दिन
Like To Read :- किसान कर्ज माफी : Kcc वाले किसानों का पूरा कर्जा होंगा माफ, लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम