देशभर के सभी राज्यों में लगातार गेहूं की कीमत रिकॉर्ड तोड़ रही है। सभी मंडियों के आंकड़े देखें जाए तो रोजाना गेहूं की कीमतों में तूफानी उछाल देखने को मिल रहा है और साथ ही गेहूं के भाव में तेजी आने की वजह से गेहूं की आवक में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आज के ताजा गेहूं मंडी भाव पर नजर डाली जाए तो आज देशभर की सभी कृषि उपज मंडियों में गेहूं के न्यूनतम भाव 2000 रूपए प्रति क्विंटल से लेकर अधिकतम भाव 3375 रूपए प्रति क्विंटल तक देखने को मिले हैं। मध्य प्रदेश समेत गेहूं उत्पादन वाले अन्य राज्यों में लगातार गेहूं के भाव आसमान छू रहे हैं।
गेहूं के भाव में उछाल आने की संभावना
भारतीय व्यापारियों का कहना हैं की वर्तमान में गेहूं के भाव उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहे हैं, वहीं रोजाना आवक में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आज के गेहूं मंडी भाव ( Gehu Mandi bhav today ) को देखा जाए तो आज गेहूं के अधिकतम भाव 3375 रूपए प्रतीक कुंतल तक देखने को मिले हैं यानी कल के मुकाबले गेहूं की कीमतों में आज गेहूं की कीमतों में 95 रूपए प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली है। अगर ऐसी ही स्थिति बनी रही तो गेहूं की कीमतों में आने वाले समय में और उछाल आने की संभावना है। चलिए जानते हैं आज के ताजा गेहूं मंडी भाव क्या चल रहे हैं…
आज के ताजा गेहूं मंडी भाव ( Gehu Mandi bhav today )
मंदसौर मंडी गेहूं के भाव :- 1700 से 3215
रतलाम मंडी गेहूं के भाव :- 1800 से 3200
नीमच मंडी गेहूं के भाव :- 1650 से 3133
उज्जैन मंडी गेहूं के भाव :- 1840 से 3310
भोपाल मंडी गेहूं के भाव :- 1550 से 3208
इंदौर मंडी गेहूं के भाव :- 1340 से 3375
बड़नगर मंडी गेहूं के भाव :- 1880 से 3256
सीहोर मंडी गेहूं के भाव :- 2000 से 2980
होशंगाबाद मंडी गेहूं के भाव :- 1960 से 3355
धार मंडी गेहूं के भाव :- 2000 से 3120
यह भी जानिए