Wheat Rates : आसमान छू रहे गेहूं के भाव, जान साल के अंत तक गेहूं में कितनी आएगी तेजी 

Wheat Rates Today : भारतीय बाजारों में लगातार गेहूं के भाव में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। गेहूं के वर्तमान भाव पर नजर डाली जाए तो वर्तमान में भी गेहूं के भाव उच्चतम स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं वहीं किसानों को अच्छे भाव मिलने की वजह से गेहूं की आवक में भी बढ़ोतरी हो रही है। एक्सपर्ट का कहना है कि गेहूं के भाव उच्चतम स्तर पर चल रहे हैं लेकिन आने वाले समय में गेहूं के भाव में और अधिक उछाल आने की संभावना है। चलिए जानते हैं कि साल के अंत तक गेहूं की कीमतों में कितनी तेजी बन सकती है। 

गेहूं के भाव में लगातार आ रहा उछाल 

भारतीय मार्केट में आज के ताजा गेहूं मंडी भाव को देखा जाए तो वर्तमान में गेहूं मंडी भाव ( gehu Mandi bhav ) उच्चतम स्तर पर चल रहे हैं। गेहूं के भाव के आंकड़े देखे जाए तो आज गेहूं के न्यूनतम भाव ₹2200 प्रति क्विंटल से लेकर ₹3500 प्रति क्विंटल तक चल रहे हैं। देशभर की सभी मशहूर मंडियों में गेहूं की उच्चतम क्वालिटी 3500 रूपए प्रति क्विंटल तक बिक रही हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि दिवाली के बाद गेहूं मिलो और प्रोसेसर की मांग के चलते गेहूं के भाव में उछाल देखने को मिल सकता है। 

समर्थन मूल्य बढ़ने से बाजारों में बढ़े गेहूं के भाव 

केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य ( Wheat msp 2024 ) में बढ़ोतरी की गई है। गेहूं के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी होने के बाद इसका सीधा असर भारतीय बाजारों और देशभर की सभी मंडियों में देखने को मिल रहा है। गेहूं के भाव में तेजी आने की वजह से गेहूं की आवक में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आंकड़े सीधा बता रहे हैं कि गेहूं के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी होने की वजह से ही गेहूं के भाव में तेजी देखने को मिली है। एक्सपर्ट का कहना है कि गेहूं की जल्द ही शुरू होने वाली है और फसल आने में करीब 5 से 6 महीना का समय लगेगा और इस बीच गेहूं की कीमतों में हल्का उछाल और देखने को मिल सकता है ‌ 

आज के गेहूं मंडी भाव ( Gehu Mandi bhav today )

मंदसौर मंडी गेहूं के भाव :- 1800 से 3315

रतलाम मंडी गेहूं के भाव  :- 2200 से 3180

नीमच मंडी गेहूं के भाव :- 1610 से 3230

उज्जैन मंडी गेहूं के भाव  :- 1900 से 3320

भोपाल मंडी गेहूं के भाव  :- 1500 से 3235

इंदौर मंडी गेहूं के भाव  :- 1700 से 3375

बड़नगर मंडी गेहूं के भाव  :- 2100 से 3310

सीहोर मंडी गेहूं के भाव  :- 2000 से 3000

होशंगाबाद मंडी गेहूं के भाव :- 1960 से 3350

धार मंडी गेहूं के भाव  :- 2000 से 3230

like to read: मात्र ₹6,999 में खरीदें Realme का सबसे बेस्ट 5G स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी में DSLR का बाप 

Pawan Arman पिछले 3 वर्षों से मीडिया इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को mandikerates.in पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment